Total Pageviews

Monday, December 31, 2012

बेटी 
और जंगल 
दोनो को बचाना है 
बेटी है 
तो कल है 
जंगल से 
खेत -खलिहान है  
हवा है और जल है
सच मानो तो 
बेटी और जंगल ही 
हर समस्या का हल है।
- सुशील गैरोला ©2012

Sunday, December 30, 2012

विदा हो गई बेटी..........

असमय
विदा हो गई बेटी
बिना डोली ........बिना पीले हाथ,
दे गई माँ को
ढेरों अश्रु
और आजन्म का संताप...........।
कहती थी-
माँ मैं पढूंगी, आगे बढूँगी
तेरे लिए
माँ मैं भैया सी जमाने से लडूंगी
पर कलयुगी दुश्शासनों ने उसे मार डाला
अंग भी वस्त्रों सा तार डाला पापियों ने
हो रहां है कृत्य  कैसा
राम तेरे देश मैं
घूमते हैं कई भेड़िये मानव भेष में
बेटियाँ कैसे रहेंगी फिर सुरक्षित
इस परिवेश में।
- सुशील गैरोला ©2012